Breakingउत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Trending

देहरादून एसएसपी के आदेशों के बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर मेन चौक व मुस्कान चौक पर लगातार रेड़ी व ठेलियो का नही हट रहा जमावड़ा

Despite the orders of Dehradun SSP, the continuous gathering of carts and carts is not going away at Transport Nagar Main Chowk and Muskaan Chowk.

Listen to this article

देहरादून में एसएसपी के आदेशों का किया जा रहा उल्लघंन। हाल ही में त्योहारों के चलते एसएसपी ने मुख्य बाजार व मेन चौकों पर अवैध रूप से ठेली, रेड़ी न लगाने का आदेश  किया है । क्योंकी त्यौहारों के सीजन को लेकर बाजारों व चौकों पर अधिक भीड़ बढ़ गई है। जिससे जगह जगह ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे है लेकिन फुटपाथ पर लोग ठेली, रेड़ी लगा रहे है। ऐसे ही एसएसपी के आदेश के बाद भी ऐसा ही मामला ट्रांपोर्टनगर मेन चौक व मुस्कान चौक का सामने आया है जिसमे लोगो ने सड़को पर ठेलिया, रेडिया लगाई हुई है और कानून के आदेशों का पालन न करके लागतार मनमानी की जा रही है। जबकि ऐसी स्तिथि में पुलिस ने अभियान चलाकर कई लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी की है। उसके बाद भी ट्रांसपोर्टनगर जैसे मेन चौकों पर लोगो की मनमानी देखने को मिली। मुख्य मार्गो पर किया जा रहा अतिक्रमण। ठेली वालो की वजह से शहर भर में बढ़ रही दिक्कत। आने जाने वाले लोगो को हो रही परेशानी। कप्तान के आदेशों के के बाद भी नही रुक रहा अतिक्रमण। आखिर कब तक चलेगी इनकी  मनमानी आखिर किसकी सेह पर हो रहा अतिक्रमण । आखिर किसकी सेह पर लगाई जा रही है रेड़िया और लगातार किया जा रहा है अतिक्रमण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button