
पौड़ी गढ़वाल।
रेलवे की एक प्राइवेट कार्यरत कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गबन का गंभीर आरोप सामने आया है।
पौड़ी गढ़वाल के एक दुकानदार (अमित सजवाण) निवासी श्रीकोट गंगनाली ने ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ श्रीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, अमित ने बताया कि उनकी क्वालिटी बास्केट नाम से श्रीकोट पुलिस चौकी के सामने दुकान है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि 2021 से डूंगरीपंथ में रेलवे द्वारा ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का काम कार्यरत है और कंपनी द्वारा उनकी दुकान से सामान ख़रीदा जा रहा था 2021-2023 तक क्वालिटी बास्केट और 2023-24 तक दूसरी फर्म शाश्वत इंटरप्राइज़ेज़ से सामान क्रय किया गया।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी ने सभी भुगतान समय से किया लेकिन बाद में भुगतान करने में देरी की जाने लगी , अमित ने बताया कि देरी के कारण उन्होंने लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की गई लेकिन बार बार उनकों भुगतान करने में समय दे दे कर परेशान किया गया लेकिन पैसे नहीं दिए और अब भुगतान राशि में कटौती कर पैसे देने से साफ़ इनकार किया जा रहा है। अमित ने कहा कि कंपनी द्वारा मेरे साथ 5 लाख से अधिक का गबन कर धोखाधड़ी की गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार समय बीतने के बावजूद, ना तो कंपनी ने वादा किया हुआ लाभ दिया और ना ही उनकी राशि वापस की। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो कंपनी के अधिकारियों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में उन्हें धमकाने का भी प्रयास किया।
स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है।
शिकायतकर्ता ने मांगा न्याय
पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई को इस तरह ठग लिया गया और अब वे न्याय की आस में हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की ठगी का शिकार न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आम लोग निवेश करते हुए हमेशा डरते रहेंगे।