Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने “राजपुर गोलीकांड का 12 घंटे में किया पर्दाफाश, फास्ट्रैक एक्शन

Listen to this article

देहरादून पुलिस ने राजपुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 08-09 अगस्त 2025 की देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजपुर शैंकी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।

मौके पर एक युवक गोली लगने से घायल मिला, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल पहुँचाया गया। घायल की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुंग निवासी अनारवाला, देहरादून के रूप में हुई।

जांच में पता चला कि संभव अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था, जहां किसी बात पर दो युवकों और एक युवती से विवाद हो गया। विवाद रेस्टोरेंट के बाहर भी जारी रहा और जब संभव के 10-12 साथी वहाँ पहुँचे, तो दूसरे पक्ष के एक युवक ने डराने की नीयत से हवाई फायर किया। उसी दौरान एक गोली संभव गुरुंग के चेहरे पर लग गई।

एफआईआर और जांच

घायल के परिजनों की तहरीर पर थाना राजपुर में धारा 109 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। इससे आरोपी की पहचान गौतम अहलावत (पुत्र पवन अहलावत, निवासी ग्राम साहवली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौतम अहलावत को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर (UP12 BY 0007) के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भागते समय रास्ते में फेंक दिया था। पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा।

घायल की स्थिति

घायल संभव गुरुंग का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टर और परिजनों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

गौतम अहलावत

पुत्र — पवन अहलावत

निवासी — ग्राम साहवली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

उम्र — 24 वर्ष

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!