Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनपर्यटनमनोरंजन
Trending

आप भी हैं अप्पे खाने के शौक़ीन, तो चलें आएं देहरादून नेहरू कॉलोनी FOODIE -X रेस्टोरेंट, यहाँ कम दामों में मिलेगा आपको और भी फ़ास्ट फ़ूड और टेस्टी मोमोज़ पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट

Listen to this article

देहरादून

राजधानी देहरादून के लोगों को घूमने- फिरने के साथ-साथ कई तरह के फास्ट फूड खाने का शौक है. यही कारण है कि देहरादून के गांव से लेकर शहर तक की हर गलियों में कई रेस्टोरेंट और फास्ट फूड के स्टॉल देखने के लिए मिल जाते हैं.

फोटो- रेस्टोरेंट फूडी एक्स

आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं अपनी भागीदारी हर जगह बखूबी निभा रही हैं. बिजनेस जगत में भी महिलाएं नए मुकाम हासिल कर रही हैं. आज की नारी बेचारी नहीं है. ‘नारी भी बन सकती है व्यापारी’

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेहरू कॉलोनी स्थित खाने के शौकीनों के लिए एक कमाल की जगह है फूडी एक्स (FOODIE X ) जो दो लड़कियाँ साथ में मिलकर चलाती है , यहां पर आपको अलग-अलग फ़ास्ट फ़ूड की डिशें खाने को मिलेगी।यहाँ कम दामों में अच्छा फ़ास्ट फ़ूड आपको मिल जाएगा।

यदि एक बार आप यहां पर जाते हैं, तो आपको एक जगह बैठे-बैठे अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा. यहां का जायका और डेकोरेशन
काफी शानदार है, जो फ़ास्ट फ़ूड के शौक़ीनों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

यहां आपको खाने के लिए बेहद स्वादिष्ट लोकी के मोमोज मिल जाएंगे जो पूरे नेहरू कॉलोनी के आस -पास किसी भी रेस्टोरेंट पर नहीं मिलते है।

फूडी-एक्स पर आपको साउथ इंडियन फ़ूड डिश अप्पे (Appe) नाम की एक नयी डिश का स्वाद भी चखने को मिलेगा जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है।

साउथ इंडियन फूड डिश अप्पे (Appe) खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं. सूजी से बनने वाले अप्पे का स्वाद लाजवाब होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button