
देहरादून के मदरसा अनवारूल कुरान जूनियर हाई स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 79वा स्वतंत्रता दिवस। इस दौरान मदरसों में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों ने देश भक्ति की नज्म और स्कूलों में देश भक्ति के गीत व गज़ल पढ़कर स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। वहीं मदरसा अनवारूल कुरान जूनियर हाई स्कूल में मौजूद मौलाना नूर इलाही, हाफिज जाकिर,शहजाद अंसारी, व पूर्व प्रधान सुलेमान अंसारी आदि ने मिलकर ध्वजारोहण किया।उसके बाद मदरसे में राष्ट्रगान गया गया। और सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर सुलेमान अंसारी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी। इसी दौरान मौलाना नूर इलाही ने मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चों को देश की आजादी के किस्से सुनाए ओर क्रान्ति वीरों की कुर्बानियों के बारे मे बताया।