देश-विदेश
Trending

आपकी सारी बाते सुन रहा है गूगल ऐसे करे बंद

Google is listening to all your conversations, stop it this way

Listen to this article

अक्सर लोगों को पता ही नहीं होता कि उनका फोन उनकी सारी बातचीत सुन रहा है, फिर चाहे वो निजी बातचीत ही क्यों न हो….जब कोई भी ऐप डाउनलोड करते है सारे एक्सीस खुद ही दे देते है यही कारण है की आपने देखा होगा कि जब आप किसी से फोन पर या फोन के पास बैठकर किसी बात पर बात करते हैं, तो कुछ समय बाद आपके फोन पर उससे जुड़े विज्ञापन दिखने लगते हैं.दरअसल, Google फोन में मौजूद एक सेटिंग की मदद से आपकी सारी बातचीत सुनता रहता है. हालांकि, इस सेटिंग को बंद करने के बाद Google आपकी कोई भी निजी बातचीत नहीं सुन पाएगा

ऐसे करे बंद

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद Google की सेटिंग पर टैप करें और प्रोफाइल पर जाएं। प्रोफाइल पर Manage Your Google Account के ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा.वहां आपको वेब और ऐप एक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करने के बाद अगले पेज पर जाएं

यहां आपको सब सेटिंग में ऑडियो और वीडियो एक्टिविटी शामिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा.अगर आपको इस पर टिक दिख रहा है तो उसे तुरंत हटा दें और Google की सेवा की शर्तों को स्वीकार करें.इसके अलावा, अगर आप थोड़ा और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको अपनी वेब और ऐप एक्टिविटी के लिए ऑप्शन चुनने और ऑटो डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें, ऐसा करने से आपकी सारी वेब या ऐप एक्टिविटी अपने आप डिलीट हो जाएगी. आपको बस समय चुनना होगा।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!