Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

राज्यपाल ने पॉलिटेक्निक के 36 मेधावियों का किया सम्मान, कहा-सोच बड़ी रख बड़े सपने भी देखें , तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे मौजूद

Governor Lieutenant General Gurmeet Singh (Seni) honored 36 best students of polytechnic institutes of the state.

Listen to this article

देहरादून

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों के 36 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के द्वितीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में उन्होंने छात्रों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व छात्रों और कार्मिकों को भी पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा, युवाओं को अपनी सोच को बड़ा बनाना होगा, बड़े सपने देखने होंगे और उनको धैर्य के साथ पूरी ईमानदारी, लगन और मेहनत से पूरा करने का प्रयास करना होगा। आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, ज्ञान-विज्ञान-अनुसंधान भारत की आत्मा में है। आज का समय तकनीकी नवाचार, सृजन, इनोवेशन केे साथ तेज गति से आगे बढ़ने का है।

कहा, नए भारत के निर्माण के संकल्प के साथ पूरा देश आगे बढ़ रहा है। इस पूरी प्रणाली में पॉलिटेक्निक संस्थानों का अहम रोल है, ये पॉलिटेक्निक संस्थान इंजीनियरिंग की नींव हैं। कहा, हमें इस बात की खुशी होनी चाहिए कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारा प्रदेश युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से उन्हें रोजगारपरक शिक्षा देकर राष्ट्र एवं राज्य के विकास में अहम योगदान दे रहा है।

राज्यपाल ने इंजीरियरिंग, प्रोडक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में इसके लिए अपार संभावनाएं है, इसे टेक्नोलॉजी का हब बनाया जा सकता है। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, केंद्र एवं राज्य सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से पॉलिटेक्निक संस्थाओं के लिए तीन सौ करोड़ की धनराशि दी है। 25 करोड़ की लागत से 10 डिजिटल लाइब्रेरियों का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से एसएएस योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से 49 पॉलिटेक्निकों में भी डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

समारोह में विधायक खजानदास, सचिव रविनाथ रमन, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. बीआर गुर्जर, निदेशक प्राविधिक शिक्षा आरपी गुप्ता, अपर निदेशक देश राज, पूर्व निदेशक हरि सिंह, परिषद के सचिव डॉ राजेश उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश पांडेय, संयुक्त निदेशक नरेंद्र कुमार आदि थे।

नैनीताल के ऋषभ, नई टिहरी की मीनाक्षी सर्वश्रेष्ठ
प्रतिभा अलंकरण समारोह में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ बालक वर्ग में नैनीताल के ऋषभ शर्मा पहले, इसी संस्थान के विशाल पपनै दूसरे व श्रीनगर के उदित रावत तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में नई टिहरी की मीनाक्षी चमोली पहले, देहरादून की अकांक्षा उनियाल दूसरे व हरिद्वार की सपना तीसरे स्थान पर रही।

ये संस्थान श्रेष्ठ पॉलिटेक्निक के रूप में पुरस्कृत
सरकारी पॉलिटेक्निक चिन्यालीसौंण, कालाढूंगी और देहरादून को पुरस्कृत किया गया, जबकि श्रेष्ठ एचओडी के लिए बाजपुर की हेमा, श्रेष्ठ शिक्षक के लिए रामनगर के राहुल शर्मा, कर्मशाला अनुदेशक गौचर के मांगेराम, कंप्यूटर प्रोग्रामर सतपुली के मनमोहन लखेडा, श्रेष्ठ लाइब्रेरियन कोटद्वार के हरिओम शर्मा, श्रेष्ठ ऑफिस स्टाफ हरिद्वार के प्रदीप कुमार और मुख्य सहायक श्रीनगर के राजकुमार को पुरस्कृत किया गया।

इन मेधावियों का हुआ सम्मान
शिवम गुप्ता, दिग्विजय सिंह भंडारी, कोमल वर्मा, सागर सैनी, आदित्य शर्मा, सिमरन, भार्गव, दिव्या रावत, अदनान, श्रद्धा खर्कवाल, अमित कुमार, दिनेश मिश्रा, रिमझिम भाटिया, संदीप कुमार, आयुषी खर्कवाल, सार्थक तिवारी, आरती, निकिता, रवि कांडपाल, अंजु, रिती गुरुंग, मानसी, मुकेश पांडे, स्वाती, मानसी राणा, यश जोशी, गौरव रावत और मोनिका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button