
कावड़ यात्रा चरम पर है कल जलाभिषेक के साथ कावड़ यात्रा का इस वर्ष समापन होगा फिलहाल शिव भक्त कावड़िये जल लेकर अपने अपने स्थान की और प्रस्थान कर रहे है।
हरिद्वार एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने कावड़ यात्रा सुखद बनाने के लिए लगातार निगरानी की स्वयं सड़क पर उतर कर समय समय पर निरक्षण किया आज निरक्षण के दौरान एक शिव भक्त को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे वो सड़क पर ही गिर गया कप्तान डोभाल ने फ़ौरन पीछे से आ रही गाड़ी रुकवाकर उसको सिपाही के साथ अस्पताल भेजा।
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ यात्रा सुखद बनाने के लिए दिन रात की कड़ी मेहनत की है।