एक और जहां धामी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द से जल्द लागू करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर यूसीसी को लेकर हमला किया है।
हरीश रावत ने यूसीसी को सरकार का एक चुनावी मुद्दा बताया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में धामी सरकार से लोग कई सवाल करेंगे और इन्हीं सवालों से बचने के लिए धामी सरकार एक खिलौने की तरह यूसीसी को लेकर हल्ला कर रही है।
हरीश रावत ने चंदा मामा और खिलौने का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बच्चा दूर चंदा मामा को देखकर खिलौना समझकर लाने की बात करता है।
वैसे ही धामी सरकार ने यूसीसी को खिलौना समझ रखा है और खिलौने की तरह उसे उछाल रही हैं।