उत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनराजनीति
Trending

यूसीसी धामी सरकार का चुनावी मुद्दा हरदा ने धामी को घेरा!

Election issue of UCC Dhami government, Harda cornered Dhami!

Listen to this article

एक और जहां धामी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द से जल्द लागू करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर यूसीसी को लेकर हमला किया है।

हरीश रावत ने यूसीसी को सरकार का एक चुनावी मुद्दा बताया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में धामी सरकार से लोग कई सवाल करेंगे और इन्हीं सवालों से बचने के लिए धामी सरकार एक खिलौने की तरह यूसीसी को लेकर हल्ला कर रही है।

हरीश रावत ने चंदा मामा और खिलौने का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बच्चा दूर चंदा मामा को देखकर खिलौना समझकर लाने की बात करता है।

वैसे ही धामी सरकार ने यूसीसी को खिलौना समझ रखा है और खिलौने की तरह उसे उछाल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button