
बीजेपी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक योजना लेकर आई है. ईद से पहले बीजेपी ने ‘सौग़ात-ए-मोदी’ (Saugat-E-Modi) अभियान की शुरुआत की है. जानकारी दी गई है कि ईद के मौके पर 32 लाख ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभियान के तहत ज़रूरतमंद लोगों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के ज़रिए ज़रूरी सामान मुहैया कराया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इस अभियान का एलान किया. इस मीटिंग में मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष मौजूद थे.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से जुड़कर 32 लाख ज़रूरतमंद लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें मदद मुहैया कराएंगे. किट में उनकी ज़रूरत की चीज़ों का सामान होगा।
सिद्दीकी ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलती है. इस नीति का सबसे ज़्यादा फायदा मुसलमानों को मिला है. देश के कई मुसलमान ग़रीब की कैटगरी में आते हैं, ऐसे में मोदी सरकार की ग़रीबों से जुड़ी सभी योजनाओं का फायदा इस समुदाय को मिला है।
सौगात-ए-मोदी’ किट में क्या होगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, किट में सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और शक्कर जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे. किट में महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा होगा और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा होगा. इस किट की कीमत 500 से 600 रुपये के आसपास होगी.