नैनीताल नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। नगर के अधिकांश होटलों में सैलानियों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही अधिकांश पार्किंग स्थल सुबह ही वाहनों से पैक हो गए हैं। अगर वाहनों का दबाव और बढ़ा तो शहर के प्रवेश द्वार से शटल सेवा चलाई जाएगी।
नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने माल रोड, तिब्बती भोटिया बाजार, पंत पार्क, स्नोव्यू, हनुमानगढ़ी, बारपत्थर, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन में मौज मस्ती की और रोपवे से स्नोव्यू तक की सैर की। बड़ी संख्या में सैलानियों ने नैनीझील में नौका विहार किया, जबकि घुड़सवारी के शौकीन बारापत्थर पहुंच रहे हैं। नगर में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के बाद तल्लीताल व मल्लीताल स्थित पार्किंग स्थल भी वाहनों से पैक नजर आए।
एसपी यातायात हरबंश सिंह ने बताया कि वीकेंड पर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। शहर के सभी पार्किंग स्थल पैक होने पर शहर के एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास, नारायण नगर, पाईंस से शटल सेवा चलाई जाएगी।