उत्तराखंड में माैसम पल पल करवट बदल रहा है। दोपहर बाद माैसम बदला और मसूरी में झमाझम बारिश हुई। उधर, मैदानी इलाकों में दिनभर उमसभरी गर्मी ने खूब सताया।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ भागों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा।