Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादूनपर्यटन
Trending

देहरादून से बागेश्वर के बीच हेली सेवा शुरू, सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ , विधायक पार्वती दास ने सीएम का जताया आभार

Listen to this article

लंबे इंतजार के बाद बागेश्वर जिले को हेली सेवा की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बागेश्वर-देहरादून और बागेश्वर-हल्द्वानी-बागेश्वर हेली सेवा का वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मेला डुंगरी स्थित हेलीपैड पर पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, डीएम आशीष भटगांई, एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने देहरादून से आए पहले यात्रियों के जत्थे और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया।

मंगलवार को मेलाडुंगरी हेलीपैड पर आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बिष्ट, विधायक दास, गढ़िया ने जिले में हेली सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया और लोगों को शुभकामनाएं दी। विधायक गढ़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और आम जनता को देश-दुनिया से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है। विधायक दास ने कहा कि हेली सेवा का शुभारंभ क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर है। उपाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि सेवा से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

डीएम भटगांई ने कहा कि हेली सेवा से जिले का पर्यटन तेजी से विकसित होगा। स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को भी लाभ पहुंचेगा। हेली सेवा स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए एक अत्यंत उपयोगी सुविधा साबित होगी। साथ ही आपातकालीन स्थिति में भी यह सेवा नागरिकों के लिए बेहद मददगार सिद्ध होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक देहरादून और मुलाडुंगरी के बीच प्रतिदिन नियमित उड़ानें संचालित होगी। हल्द्वानी से मेलाडुंगरी तक भी उड़ानें प्रतिदिन उपलब्ध होगी। हेली से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी टिकट यूकाडा की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक करनी होगी। बागेश्वर से देहरादून प्रति व्यक्ति 4,000 और हल्द्वानी से बागेश्वर 3,500 रुपया किराया निर्धारित किया गया है।

इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रशासक हेमा बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, वरिष्ठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, राजेंद्र राठौर, आनंद मेहता, सीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम मोनिका, ईई संजय भारती आदि मौजूद रहे।

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!