हैलो…मैं आपका मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं। आपकी क्या शिकायत थी, क्या उसका समाधान हुआ। सामने से शिकायत बताई गई। सीएम धामी ने तत्काल संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने वाले छह लोगों से फोन पर बात की, इनमें से तीन का समाधान हो चुका था। बागेश्वर के मोहन सिंह ने सीएम को बताया कि उनके घर के पीछे पेड़ गिरने की स्थिति में है। सीएम ने डीएम बागेश्वर को तत्काल समस्या का समाधान कर सीएम कार्यालय को सूचित करने को कहा।
ऊमधसिंह नगर के राकेश अग्रवाल ने बिजली बिल में नौ हजार रुपये ब्याज लगाने की शिकायत की, जिस पर सीएम ने यूपीसीएल प्रबंधन को कार्रवाई के निर्देश दिए। देहरादून के अरुण अहलुवालिया ने बताया कि वह पिछले साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पेंशन तो मिल रही लेकिन इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिला। सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इंश्योरेंस की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सचिव एवं विभागाध्यक्ष सीएम हेल्पलाइन की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिकायत जिस अधिकारी के स्तर की है, उनका समाधान उनके स्तर पर ही हो जाए। अनावश्यक रूप से शिकायतें उच्च स्तर पर न आएं। कहा कि जिलों के प्रभारी सचिवों ने कितनी बैठकें लीं, समाधान क्या हुए, इसका विवरण भी दिया जाए।