देहरादून
पुलिस महकमे से इस वक्त की बड़ी खबर , आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। तबादले के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह है स्थानांतरण नीति
पुलिस विभाग की स्थानांतरण नीति के तहत जिन निरीक्षक और दारोगा की तैनाती मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल में आठ वर्ष लगातार होगी उन्हें पर्वतीय जनपद जबकि पर्वतीय जनपदों में चार वर्ष पूरे करने के बाद मैदानी जनपदों में तैनात किया जाएगा।
वहीं मैदानी जिलों में 12 से 16 वर्ष तैनात रहने वाले आरक्षी व मुख्य आरक्षी का तबादला पर्वतीय जिलों में किया जाएगा जबकि छह से आठ वर्ष पर्वतीय जिलों में तैनात रहने वाले आरक्षी व मुख्य आरक्षी को मैदानी जिलों में भेजा जाएगा