Breakingदेश-विदेश
Trending

PNB बैंक खाता धारकों बड़ी खुशखबरी मिनिम बैंक बैलेंस के लिए राहत अब नही लगेगा चार्ज।

Good news for PNB account holders, relief for minimum bank balance, no charges will be levied now.

Listen to this article

PNB Bank Rules: अगर आपका भी खाता बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है पीएनबी खाता धारकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा 1 जुलाई से नए नियम लागू किया जा रहा है जिसमें खाता धारकों को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। सेविंग अकाउंट एवरेज,मिनिमम बैलेंस पर बैंक के द्वारा जो दंड शुल्क रखा गया था और चार्ज को समाप्त कर दिया गया है जिससे किसान छात्र और उन सभी व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

सार्वजनिक क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहक को बड़ी राहत दी है की सभी पीएनबी सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने की दंड शुल्क जो रखा गया था वह समाप्त कर दिया गया है और यह नियम 1 जुलाई से सभी बैंक खाता धारकों पर लागू कर दिया जाएगा। इसका विशेष रूप से लाभ महिलाओं को किसानों को और स्टूडेंट को और उन प्राथमिक क्षेत्र में आने वाले लोगों को मिलेगा और सहूलियत  मिलेगी इसके लिए सरकार के द्वारा यह फैसला दिया गया।इस फैसले से मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखने पर दंड के तनाव के बिना बैंकिंग सेवाओं तक आसान और अधिक समावेशी पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।

पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने कहा- यह फैसला समावेशी बैंकिंग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना है कि इन शुल्कों को माफ करने से ग्राहकों पर वित्तीय दबाव कम होगा और औपचारिक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!