Breakingउत्तराखंडगढ़वाल
Trending

हरिद्वार हाईप्रोफाइल जांच में डीएम,पूर्व नगर आयुक्त व एसडीएम पाए गए दोषी

DM, former Municipal Commissioner and SDM found guilty in high profile investigation of Haridwar

Listen to this article

हरिद्वार नगर निगम में 54 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में जांच अधिकारी आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने अपनी रिपोर्ट सचिव शहरी विकास को सौंप दी है। गंभीर यह है कि जांच में घोटाले में 02 आईएएस और 01 पीसीएस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच में इस तरह बड़ी मछलियों के पकड़ में आ जाने के बाद खलबली मची है। इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त छवि भी सामने आई है।

सरकार की ओर से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को जांच अधिकारी बनाए जाने के बाद से ही साफ हो रहा था कि अब प्रकरण में लीपापोती संभव नहीं हो पाएगी। उन्होंने मई माह के प्रथम सप्ताह में हरिद्वार में घपले से जुड़ी सराय क्षेत्र की 33 बीघा जमीन का दौरा किया था। आपको बता दें कि यह मामला 15 करोड़ रुपये की उस भूमि से जुड़ा है, जिसे नगर निगम ने 54 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

मनचाही कीमत पर भूमि खरीद की राह आसान बनाने के लिए अधिकारियों ने भूमि को वास्तविक कीमत को बढ़ाने के लिए लैंडयूज परिवर्तन और सर्किल रेट का गलत तरीके से लाभ उठाया। इस भूमि की खरीद नगर निगम ने रिंग रोड परियोजना में अधिग्रहीत की गई भूमि के बदले मिले मुआवजे की राशि से की। यह मामला कुछ वैसा ही है, जैसे एनएच 74 में खेल किया गया था।

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!