देहरादून
मानसून के शुरुआती दिनों में कभी धूप और कभी वर्षा की स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से कई प्रकार की चुनौतियां लाती है। वातावरण में आर्द्रता के चलते कई प्रकार के रोग पनपने शुरू हो जाते हैं। मानसून लगभग सभी राज्यों में दस्तक देने वाला है और उत्तराखंड में हर साल मानसून का प्रकोप अधिक रहता है और जिससे डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारी उत्पन्न होती है ।
बरसात का मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए भी अनुकूल माना जाता है। इस कारण बरसात शुरू होते ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। प्रदेश में भी मच्छर ने सिस्टम को चुनौती देना शुरू कर दिया है और डेंगू का डंक गहराने लगा है। राजधानी देहरादून में हाल ही में एक मरीज़ में डेंगू की पुष्टि सामने आयी थी।
बरसात को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की प्रदेश और राजधानी में क्या है तैयारियाँ जिससे डेंगू के प्रकोप की रोकथाम हो सके।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों, जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते।