न पार्टी की छवि की परवाह , न सीएम धामी की जीरो टॉलरेंट का डर
देहरादून में भाजपा नेता के खौफ में सीनियर सिटिज़न की गुहार आखिर कब होगी ऐसे बेलगाम भाजपा नेताओं पर कार्यवाही ?
हनक सत्ता की या फिर सेटिंग गेटिंग का पावर , लेकिन क्या कोई इतना भी सत्ता के नशे में मदान्ध हो सकता है कि उसको सही और गलत में फर्क नज़र आना बंद हो जाए ? अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इस खबर को पढ़ रहे हैं तो आप यकीन मानिये आपके ये छुटभैये नेता आपकी लोकप्रियता के लिए दीमक और जनता में विलेन साबित हो रहे हैं।
ताज़ा मामला देहरादून के इंदिरापुरम में एम डी डी ऐ के द्वारा बनाये गए HIG के फ्लैट मे रहने वाले बुजुर्ग ज्योतिषचार्य दंपत्ति के शोषण से जुड़ा है जो एक सामान्य भाजपा नेता राजिंदर ढिल्लों की हनक और दबंगई से कराह रहे हैं और शासन से इन्साफ की गुहार लगा रहे हैं। शिकायती पत्र में अपना दर्द बयान करते हुए पीड़ित महिला सुमन शर्मा ने स्थानीय भाजपा नेता राजिंदर ढिल्लों जो उनके पडोसी भी है पर उनकी संपत्ति जिसमे वो पिछले 25 वर्षो से रह रहे है कब्ज़े की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़ितों के फ्लैट को ध्वस्त करने के आदेश भी प्राधिकरण कर चूका है।
पीड़ितों का कहना है की लगातार बिन आधार के विभागों मे शिकायते करके उनको परेशान किया जा रहा है। वो कमिसनर से लेकर मुख्य सचिव तक इन्साफ की गुहार लगा चूके है। जबकि राजिंदर ढिल्लों ने खुद इंदिरापुरम स्तिथ एमडीडीऐ के द्वारा बनाये गए HIG फ्लैट मे होम स्टे कई वर्षो से संचालित कर रखा है। न जाने किन नेताओं की सह पर ये सब हो रहा है लेकिन इससे पार्टी की छवि धूमिल जरूर हो रही है।