
नई दिल्ली
युवा इवेंट्स ने ‘जयघोष – बग़ावत से सियासत तक’ कार्यक्रम के तहत आगामी 5 अगस्त 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले भव्य युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अपनी नई कोर टीम की घोषणा की है। इस मौके पर संगठन ने कई नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं, जो अपने जोश, नेतृत्व और प्रतिबद्धता से इस आंदोलन को नई दिशा देंगे।
घोषित नई टीम सदस्य इस प्रकार हैं:
• सत्य प्रकाश मिश्रा – सह-संयोजक
• करन कौशल – महासचिव
• निलांश भारद्वाज – सचिव
• साहिल कौशिक – मुख्य सलाहकार
टीम युवा इवेंट्स ने बयान में कहा है कि ये सभी सदस्य अपनी ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता से ‘जयघोष’ को एक प्रभावशाली और सशक्त मंच में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके विचारों और संघर्षों को आवाज़ देना है।
टीम युवा इवेंट्स ने सभी से आह्वान किया है कि इस आंदोलन को पहले से अधिक मज़बूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें।
नीलांश भारद्वाज ने कहा कि “मुझे ‘जयघोष – बग़ावत से सियासत तक’ जैसे सशक्त युवा आंदोलन का सचिव बनाए जाने पर बेहद गर्व है। यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है — भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, संघर्षों और संभावनाओं को आवाज़ देने की जिम्मेदारी। मैं पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ इस भूमिका को निभाऊंगा।”
उन्होंने कहा कि “आज देश का युवा सिर्फ दर्शक नहीं, बदलाव का नेतृत्व करना चाहता है। जयघोष एक ऐसा मंच है, जो उस नेतृत्व को आकार देने का कार्य कर रहा है। मैं इस अभियान को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए तत्पर हूं, ताकि हर युवा अपने विचार निडरता से रख सके और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा सके।”