Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँक्रिकेटखेलगढ़वालजम्मू कश्मीरदिल्लीदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनबिहारमनोरंजनराजनीतिराजस्थानवीडियोशिक्षासहारनपुरस्पोर्ट्सस्वास्थ्यहरिद्वारहरियाणा
Trending

“जयघोष युवा सम्मेलन 2025 में नीलांश भारद्वाज की चमक, भारत मंडपम में गूँजी उत्तराखंड की आवाज़” ये बड़ी हस्तियां नेता भी रहे शामिल?

“जयघोष युवा सम्मेलन 2025 में गूँजी उत्तराखंड की आवाज़, नीलांश भारद्वाज बने प्रेरणा के प्रतीक”

Listen to this article

नई दिल्ली

देशभर से आए हज़ारों युवाओं की उमंग, ऊर्जा और संकल्प का अनोखा संगम राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में देखने को मिला, जहाँ “जयघोष युवा सम्मेलन 2025” बगावत से सियासत तक” का भव्य आयोजन हुआ।

सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुग, कपिल मिश्रा ,डी पी वत्स, आकाश नागर , अजय शेट्टी, रोहन सेहगल राष्ट्रीय हस्तियों, नीति-निर्माताओं और युवा आइकॉन ने किया। मंच से युवाओं को नवाचार, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, पर्यावरण, सामाजिक उद्यमिता और सांस्कृतिक धरोहर जैसे विषयों पर पैनल चर्चा और कार्यशालाएँ हुईं। प्रेरक वक्ताओं ने अपने जीवन के अनुभव साझा कर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण रहा “युवा शक्ति – भारत की प्रगति” पर विशेष सत्र, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने विचार और योजनाएँ प्रस्तुत कीं। भारत मंडपम का विशाल परिसर देश के कोने-कोने से आए युवाओं के जोश से गूँजता रहा।

उत्तराखंड के लिए यह सम्मेलन विशेष गौरव का क्षण रहा, क्योंकि देहरादून के युवा नीलांश भारद्वाज ने अपनी प्रेरक सोच और सशक्त व्यक्तित्व से सभी का ध्यान आकर्षित किया। नीलांश ने मंच से अपनी बात रखते हुए न केवल युवाओं के लिए स्पष्ट दिशा दिखाई, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, मेहनत और प्रतिबद्धता का भी शानदार परिचय दिया। उनकी तार्किक सोच, प्रभावशाली प्रस्तुति और सकारात्मक ऊर्जा की सभी ने खुले दिल से सराहना की।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश की विविधता और एकता का अद्भुत प्रदर्शन हुआ, जिससे कार्यक्रम का समापन भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।

जय घोष युवा सम्मेलन 2025 ने यह साबित किया कि भारत का युवा न केवल भविष्य है, बल्कि वर्तमान में भी अपनी सोच और कार्य से देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
नीलांश भारद्वाज जैसे चेहरे इस बात की गारंटी हैं कि आने वाला कल और भी उज्जवल होगा।

इन सभी का रहा विशेष योगदान
संस्थापक- अभिषेक झा
महासचिव- करण कौशल
सचिव- नीलांश भारद्वाज
संयोजक – गुंजन भण्डारी

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!