Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनराजनीति
Trending

CDO देहरादून अभिनव शाह ने फ़रियादियों की सुनी समस्याएँ, मौक़े पर अधिकारियों को निर्देश

Listen to this article

देहरादून

देहरादून मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी*

*जनसुनवाई में 95 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें अधिकतर मामले भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुए, इसके अतिरिक्त विद्युत, श्रम, नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, एनएच, आदि विभागों से समबन्धित शिकायतें प्राप्त हुई*

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा आज प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही से अगली जनसुनवाई में वस्तुस्थिति से अवगत करायेगंे।

जनसुनवाई में आज सारथी विहार निवासी महिला द्वारा शिकायत की गई कि एक व्यक्ति द्वारा उनके रास्ते को निजी भूमि बनाकर रास्ता बन्द कर दिया है, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। विकासखण्ड सरहसपुर के ग्राम पंचायत बिलासपुर कांडली निवासियों द्वारा शिकायत की गई कि बिलासपुर कांडली क्षेत्रान्तर्गत भारत सरकार केसर हिन्द गौचर पंचायती भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है उनके द्वारा भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा पंचायत भूमि का सीमांकन करने की मांग की गई, जिस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वही विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम पंचायत लडवाकोट के प्लैड सौदना तोक में भूस्खलन से फसल को क्षति हुई है तथा मकान को खतरा बना हुआ है, जिस पर उप जिलधिकारी डोईवाला को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत छरबा से लांघा रोड आद्यौगिक क्षेत्र से होरावाला तक सम्पर्क मार्ग को चौड़ा ने होने से जाम की स्थिति बनी रहती है जिसे ठीक कराने के अनुरोध पर उप जिलाधिकारी विकासनगर, लोनिवि को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलधिकारी हरिगिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित, विद्युत, जोनिवि, सिंचाई, एमडीडीए, एनएच आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!