Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के निर्देशन में ऑपरेशन लगाम की बड़ी कामयाबी

Listen to this article

देहरादून

गढ़वाल रेंज में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन लगाम” के अंतर्गत रानीपोखरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नियमित चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक सफेद रंग की मारुति एस-क्रॉस कार (वाहन संख्या DL2CAQ 7399) से 36 लाख रुपये नगद बरामद कर वाहन को सीज किया।

पुलिस कार्रवाई का विवरण

दिनांक 21 सितंबर 2025 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप के दिशा-निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेन्द्र कुमार के नेतृत्व में भोगपुर रोड-गडूल मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की कार को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

वाहन चालक ने अपना नाम सत्यपाल सिंह पुत्र राय सिंह, निवासी केशवपुरम, दिल्ली तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी जनपद हापुड़, उत्तर प्रदेश बताया। वाहन की तलाशी लेने पर सचिन के पायदान पर रखा नीले रंग का बैग बरामद हुआ। बैग खोलने पर उसमें 36 लाख रुपये नकद मिले।

जब दोनों व्यक्तियों से धनराशि के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर ही नकदी को सील कर लिया गया और वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में सीज किया गया। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है, आगे की कार्यवाही प्रचलित है।

बरामदगी

  • 36 लाख रुपये नगद
  • सीज वाहन – मारुति S-CROSS (सफेद), नंबर DL2CAQ 7399

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष विकेन्द्र कुमार
  2. अ.उ.नि. हरीश सती
  3. का0 करमजीत सिंह
  4. का0 चालक चैनपाल सिंह

आईजी गढ़वाल की मुहिम रंग ला रही

आईजी गढ़वाल के निर्देशन में चलाया जा रहा “ऑपरेशन लगाम” अभियान लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। इस अभियान के जरिए अवैध शराब, मादक पदार्थों, अवैध हथियारों और काले धन के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। आईजी गढ़वाल की सख्त कार्यशैली और सतत निगरानी का ही नतीजा है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है।

Faizan Khan Faizy Editorial Advisor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!