
देहरादून
महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा देहरादून की ओर से आज डा० एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मदरसा अनवारुल कुरान जूनियर हाई स्कूल, मैंहूवाला माफी में किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष यासमीन आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि के उपरांत बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस दौरान यासमीन आलम ने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “कलाम साहब का छात्रों से बहुत गहरा रिश्ता था, वे हमेशा कहा करते थे — सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।” उन्होंने बच्चों से डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन रईस अंसारी ने किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा गुरप्रीत चन्नी, मंडल अध्यक्ष वासुदेव साक्षी नंदा, शहजाद, देवेंद्र सिंह पुंडीर, विनीता थापा, ललिता, विमला, मौलाना नूर इलाही, जाकिर हुसैन, मास्टर फुरकान रहमान, कारी अब्दुल सलाम, मास्टर अब्दुल समद, कारी शमशाद, महामंत्री साबिर, नौशाद, आस मोहम्मद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


