
हरेला पर्व पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बच्चों संग किया वृक्षारोपण
आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में स्थित माउंट स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ हरेला पर्व के पावन अवसर पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान वितरित किए तथा हरेला पर्व के महत्व और वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
करण माहरा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और आह्वान किया कि वे भविष्य में निरंतर वृक्षारोपण करेंगे तथा अपने जन्मदिन एवं अन्य विशेष अवसरों पर अपने मित्रों को पौधे उपहार स्वरूप भेंट करेंगे।
इस अवसर पर रोज माउंट स्कूल की शिक्षिकाएं, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जसविंदर सिंह गोगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार श्री अमरजीत सिंह, कांग्रेस के महामंत्री श्री नवीन जोशी, एससी विभाग के अध्यक्ष श्री मदनलाल, कांग्रेस प्रवक्ता श्री गिरिराज किशोर, वार्ड नंबर 21 के पूर्व पार्षद श्री अनूप कपूर, कांग्रेस नेता भाई गुल मोहम्मद सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 20 के पार्षद भाई वीरेंद्र बिष्ट ने भी बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया। माननीय अध्यक्ष श्री करन माहरा ने उनके साथ मिलकर रेसकोर्स कॉलोनी एवं गुरुद्वारा गोविंद नगर मैदान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।