Breakingउत्तरप्रदेशउत्तराखंडकुमाऊँखेलगढ़वालदिल्लीदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनमनोरंजनराजनीतिराजस्थानशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्यहरिद्वार
Trending

Yoga For Neck Hump: झुकी गर्दन को बनाएं सीधा, जानिए कूबड़ के लिए असरदार योग टिप्स

Listen to this article
क्या आपकी गर्दन के पीछे एक उभार दिखने लगा है? इसे बफेलो हंप यानी कूबड़ भी कहा जाता है। ये आमतौर पर गलत मुद्रा, लगातार मोबाइल या लैपटॉप देखने, झुकी हुई पीठ और तनाव के कारण होता है। लेकिन चिंता न करें, योग के माध्यम से इस समस्या से आप धीरे-धीरे छुटकारा पा सकते हैं। अगर आपको गर्दन के पीछे उभार या कूबड़ की समस्या है तो दवाओं या सर्जरी से पहले योग का सहारा लें। कूबड़ दूर करने के लिए कुछ आसन हैं जो सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी आपको रिलैक्स करते हैं। नियमित प्रैक्टिस, सही मुद्रा और योग अभ्यास आपकी गर्दन को फिर से सुंदर और सीधा बना सकता है।
Best Yoga Poses To Reduce Neck Hump And straightening Neck Posture Disprj
भुजंगासन – फोटो :

भुजंगासन 

भुजंगासन को सर्पासन भी कहते हैं, जिसमें शरीर की मुद्रा सांप जैसी होती है। इस आसन के अभ्यास के लिए पेट के बल लेट जाएं और हथेलिियों को कंधों के पास रखें। सांस लेते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को उठाएं और सिर ऊपर रखें। 20-30 सेकंड तक रुकें। इस आसन का अभ्यास रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है। गर्दन और पीठ के तनाव को कम करता है। साथ ही कंधों को रिलैक्स करता है।

Best Yoga Poses To Reduce Neck Hump And straightening Neck Posture Disprj
मार्जरी आसन – फोटो :

मार्जरी आसन

मर्जरी आसन के अभ्यास से गर्दन की अकड़न दूर होती है। यह पीठ को लचीला बनाता है और गर्दन व पीठ के बीच के हिस्से को स्ट्रेच करता है। इस आसन के अभ्यास के लिए टेबलटॉप पोजिशन में आएं। सांस लेते हुए सिर ऊपर और पीठ नीचे करें। फिर सांस छोड़ते हुए सिर नीचे और पीठ ऊपर करें। इस आसन को 8-10 बार दोहराएं।

Best Yoga Poses To Reduce Neck Hump And straightening Neck Posture Disprj
वज्रासन योग – फोटो :

वज्रासन में गर्दन रोटेशन 

वज्रासन का अभ्यास कई स्वास्थ्य लाभ देता है। वज्रासन की मुद्रा में बैठकर गर्दन को रोटेट करने से गर्दन की सख्ती दूर होती है। साथ ही गर्दन के पीछे की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इसके अभ्यास के लिए वज्रासन में बैठें और धीरे-धीरे गर्दन को दाएं-बाएं घुमाएं, फिर ऊपर-नीचे करें। यह आसन बहुत ही सरल और असरदार है।

ताड़ासन – फोटो :

ताड़ासन

इस आसन का अभ्यास पूरे शरीर को सीधा और संतुलित करता है। गलत मुद्रा सुधारने में सहायक है। साथ ही गर्दन और रीढ़ की सीध में संतुलन लाता है। ताड़ासन करने के लिए सीधे खड़े होकर दोनों हाथों को ऊपर उठाएं और एड़ियों पर खड़े हो जाएं। पूरी बॉडी को स्ट्रेच करें और गहरी सांस लें।

Best Yoga Poses To Reduce Neck Hump And straightening Neck Posture Disprj

शवासन में योग निद्रा

शवासन में योग निद्रा के लिए पीठ के बल लेटकर आंखें बंद करें और ध्यान सांस पर केंद्रित करें। धीरे-धीरे पूरे शरीर को रिलैक्स करें। शवासन के अभ्यास से हंप की वजह बना तनाव कम होता है। यह रीढ़ को रिलैक्स करता है और इशके नियमित अभ्यास से बॉडी पोस्चर बेहतर होता है।

नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

FAIZAN KHAN REPORTER

रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!