
देहरादून
पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिवहन विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 04 सितंबर 2025 को परिवहन विभाग की अधिकारी अनुराधा पंत (TTO) के नेतृत्व में लोगों को पर्यावरण अनुकूल कचरा बैग वितरित किए गए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग सड़क पर इधर-उधर कूड़ा न फैलाएँ, बल्कि बैग में ही रखें और सही स्थान पर उसका निस्तारण करें।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, वाहनों से निकलने वाले धुएँ और उत्सर्जन को कम करने के लिए कार पूलिंग, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग, नियमित वाहन सर्विसिंग और पीयूसी सर्टिफिकेट की अनिवार्यता जैसे उपायों पर बल दिया गया।
अनुराधा पंत ने बताया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। यदि प्रत्येक नागरिक प्रदूषण रोकथाम में अपना सहयोग देगा तो शहर की वायु गुणवत्ता में निश्चित ही सुधार होगा।


