हर बार की तरह इस बार भी मसूरी और नैनीताल जैसे शहर पर्यटकों के स्वागत के लिए सज गए हैं। मेहमानों के शानदार स्वागत के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 दिसंबर से बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे मसूरी और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है।
23 दिसंबर से प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। अगर आप भी बर्फबारी की चाह लिए उत्तराखंड आने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा। 23 दिसंबर से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो जाएगा। जिसके बाद यहां बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। प्रदेश में नए साल का स्वागत बर्फबारी के साथ होगा। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यहां अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है