Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का उत्तरकाशी ज़िले का तीन दिवसीय दौरा , यहाँ करेंगे जनसंवाद

Minister Saurabh Bahuguna will go to Uttarkashi on a three-day visit

Listen to this article

उत्तरकाशी

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा रविवार 29 अक्टूबर को उत्तरकाशी ज़िले के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान सौरभ बहुगुणा जिले के विभिन्न स्थानों पर पशुपालकों से भेंट, जन संवाद एवं विभागीय योजनाओं व कांजी हाऊस का निरीक्षण करने के साथ जिला विभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे।

मुख्यालय पर प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा  तीन दिवसीय भ्रमण की शुरूआत में रविवार 29 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे डाटा में मन की बात कार्यक्रम के 106वां संस्करण में प्रतिभाग करने के साथ ही स्थानीय पशुपालकों से संवाद एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करने के बाद अपराह्न 2.30 बजे तियां थोलधार पहुंचकर जन संवाद करेंगे। बहुगुणा रविवार को अपराह्न 4 बजे पुरोला में लो.नि.वि. अतिथिगृह में भी स्थानीय पशुपालकों के साथ जन संवाद और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद बड़कोट में रात्रि विश्राम करेंगे।

सोमवार 30 अक्टूबर को बहुगुणा बडकोट में निराश्रित पशुओं की गौशाला भ्रमण करने के बाद सरनौल गांव जाकर गोटवैली योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसी दिन कैबिनेट बैठक में ऑनलाईन प्रतिभाग करने के बाद  बहुगुणा अपराह्न 4.10 बजे ब्रह्मखाल में पशुपालकों एवं कार्यकर्ताओं से भेंटकर  रात्रि प्रवास हेतु उत्तरकाशी आएंगे। पशुपालन मंत्री मंगलवार 31 अक्टूबर को गुफियारा स्थित कांजी हाऊस के साथ ही फोल्ड गांव में डेयरी समिति और सिंगोट गांव में मत्स्य हैचरी का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय पर विभागीय समीक्षा बैठक एवं प्रेस वार्ता करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button