Breakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालदेहरादून
Trending

मिशन 4G प्लस गौ,गंगा, गांव और गायत्री रजि,सोसाइटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Listen to this article

देहरादून

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नाईन पाम वेडिंग प्वाइंट बद्रीपुर मे योग शिविर का आयोजन मिशन 4G प्लस गौ,गंगा, गांव और गायत्री रजि,सोसाइटी के तत्वावधान मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप मे लेफ्टिनेंट जनरल वी ,के आहुलिवाय एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी  के हाथो द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर योग साधको को सम्बोधित करते हुए जनरल वी के आहुलिवाय ने कहा है कि वर्तमान समय मे मानव जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है ,आज के समय मे योग जीवन को स्वास्थ् बनाता ही वही हम सभी को तनाव मुक्त भी रखता है।

योग के सन्दर्भ मे बोलते भाजपा प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी  ने कहा कि दुनिया आज योग समझ और जान रही है लैकिन योग सदियो से भारत भूमि का दैनिक जीवन का हिस्सा रहा है भारत मे योग को समझने व जानने वाले बहुत रिषि हुए है,भगवान शिव को भी योग बहुत-पिरय है ,रिषि पतंजलि जी ने योग को आम जनमानस तक ले जाने का जो बीडा उठाया था , उसको वर्तमान समय मे बाबा रामदेव जी ने सम्पूर्ण विश्व मे फैलाया है ,आज दुनिया योग के भारत का लौहा मान चुकी है,,योग को अन्तरराष्ट्रीय फलक मे चमकाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,को जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन 4G प्लस के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा है प्रत्येक मनुष्य के जीवन में योग  होना बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक जितेंद्र सिंह मिया व कविता डोबरियाल ने सभी ने योग गुण सिखाये।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आर एम टी के निदेशक मिथेश सेमवाल, जयोतिका पांडे, गौरी रोतेला ,वन्दना रावत, सविता भट्ट, अनुज पुरोहित, डा राकेश डंगवाल, संतोष चमोली,एन सी कुलशारी, एन आर भट्ट, राकेश उनियाल, रजनी उप्रेती,रीना रजवार, तथा,बबिता शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button