देहरादून
जहां एक तरफ़ राजधानी देहरादून में लोग डेंगू और कई तरह वायरल बुख़ार से पीड़ित है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम लगातार साफ़ सफ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहा है इसी के चलते मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना एक्शन मोड में दिखायी दे रहे है बृहस्पतिवार को नियमित निरीक्षण के दौरान विशाल मेगा मार्ट हरिद्वार रोड जोगीवाला में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के उल्लंघन तथा विशाल मेगा मार्ट के अंदर चल रहे एसी से निकलने वाले पानी का निस्तारण खुले में परिसर में पाया गया।यह भी देखने को मिला की परिसर के चारों तरफ ना तो कोई डस्टबिन रखा हुआ है जिस कारण से समस्त प्रकार का कूड़ा खुले में बिखरा हुआ है तथा जगह-जगह खुले में पानी बहने से इकट्ठे हुए पानी में मच्छरों के लारवा भी पनप रहे हैं। अतः तत्काल मॉल प्रबंधन पर₹500000 का अर्थ दंड लगाया गया जिसे तीन दिन के अंदर जमा करने की चेतावनी दी गई है अन्यथा आरसी के माध्यम से वसूली की जाएगी।सात ही लार्विसिडल छिड़क कर लारवा भी नष्ट किया गया
एक अन्य प्रकरण में दौड़वाला मोथोरवाला में पड़ोसियों की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि प्लाट स्वामी द्वारा खुले में कबाड़ में प्राप्त सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण किया जा रहा है जो की सरेआम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स एवं एनजीटी द्वारा प्रदत्त गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन है भूखंड स्वामी को तत्काल तीन कार्य दिवस में अपने प्लॉट को खाली करने के आदेश दिए गए तथा₹50000 का अर्थदंड लगाया गया।
टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर महिपाल सेनेटरी इंस्पेक्टर विश्वनाथ तथा सुपरवाइजर काला मौजूद रहे।