Breakingउत्तराखंडहरिद्वार
Trending

हरिद्वार विकास प्राधिकरण मे बड़ा खेला आखिर किसने ये खेल खेला!

Big game in Haridwar Development Authority, who played this game after all!

Listen to this article

वैसे तो प्राधिकरण से जुड़े मामले लगातार चर्चाओ मे रहते है लेकिन इस बार नियमो की धज्जिया उड़ा कर आखिर किसके आदेश पर उत्तर प्रदेश रेरा मे रजिस्टर्ड एक विज्ञापन एजेंसी को हरिद्वार जिले मे बने प्राधिकरण के प्रोजेक्ट्स जो बिक नहीं पाए उनके प्रचार प्रसार का काम दिया गया?

जबकि उत्तराखंड प्राधिकरण से सम्बन्धित किसी भी प्रॉपर्टी का प्रचार प्रसार सिर्फ उत्तराखंड रेरा मे रजिस्टर्ड किसी कम्पनी के ही द्वारा किया जा सकता है तो फिर नियमो को ताक पर रखकर किसके आदेश पर अपने चहीतो को माल चटाया जा रहा है?

बी ओ पी रियल्टी नामक नॉएडा उत्तर प्रदेश की कम्पनी पर आखिर कियु इतनी मेहरबान हो रही हरिद्वार विकास प्राधिकरण?

हरिद्वार विकास प्राधिकरण पहले ही इन फ्लैट्स को नहीं बेच पाया और अपनी फजीहत का ठीकरा इस एजेंसी को दे दिया गया और उसमे भी मलाई चापने का रास्ता ढूढ़ लिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी मिली भगत के बाद ये कार्य किया गया है।

 

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Adil Rao

एडिटर इन चीफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!