
देहरादून
देहरादून जनपद में आगामी शीतकालीन पर्यटक सीजन, क्रिसमस और नव वर्ष के मद्देनज़र सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में दिनांक 09 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने सीसीटीएनएस (CCTNS) के अंतर्गत संचालित ऑनलाइन पोर्टलों की विस्तार से समीक्षा की और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पोर्टलों में सूचनाओं को समयबद्ध व नियमित रूप से अद्यतन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने आगामी शीतकालीन पर्यटक सीजन के दृष्टिगत क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर मसूरी सहित जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना जताई। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात दबाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ठोस ट्रैफिक प्लान बनाने तथा पर्यटक स्थलों का भौतिक सत्यापन कर वहां समुचित पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की भी समीक्षा की गई। एसएसपी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अभियानों के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन का यह कदम आगामी पर्यटन सीजन में जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



