उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की दो बड़ी कार्यवाही , चौकी इंचार्ज बाईपास दीपक द्वेदी ने चरस और स्मैक के साथ दो नशे तस्कर दबोचे

Nehru Colony police station launched a campaign against illegal drug smugglers

Listen to this article

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से कुल 10.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद ।*

थाना नेहरू कॉलोनी

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अवैध मादक तस्कर के विरुद्ध चलाया अभियान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26/11/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 26/11/2023 को नई बस्ती पुल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक महिला को अवैध मादक पदार्थ (10.03 ग्राम स्मैक) सहित के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना एवं नशा करना स्वीकार किया है अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है नशा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त से बरामद माल*

1- कुल बरामद अवैध स्मैक -10.03 ग्राम

*नाम पता अभियुक्त*

1.हिंदो देवी पत्नी बीनानाथ पता दौड़वाला वाला निकट सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उमर 62 वर्ष जनपद देहरादून ।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
2- कानि0 1761हेमन्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
3- कानि0 969 नितिन सैनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
4- कानि0 1589 विवेक राठी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
5- कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
6- म0कानि0 904 रजनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।

दूसरी कार्यवाही- थाना नेहरू कॉलोनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 27-11-2023 को दीपनगर तिराहा के पास दून यूनिवर्सिटी रोड से आकास्मिक चेकिंग के दौरान 215 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्व 8/20 NDPS Act के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । व नशा के विरूद्ध अभियान जारी है

*अभियुक्त से बरामदगी
1- कुल 215 ग्राम अवैध चरस

*नाम पता

1-प्रमोद नेगी पुत्र श्री राजाराम नेगी पता ग्राम मसरी ब्लॉक / थाना – मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष ।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
2-कानि0 प्रवीण भंडारी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
3-कानि0 संजय थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button