गलती_सरकार_की_या_अधिकारियों_की
सरकार गांव से गंदगी दूर करने तथा मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने को लेकर चाहे जितने भी दावे कर ले मगर ग्रामीण क्षेत्रों में तस्वीर नहीं बदल रही है। हरिद्वार जिले के बंजारेवाला-ग्रन्ट गांव में गंदगी का अंबार लगा है।
नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विद्यालय के बच्चे गंदे पाने के बीच से होकर विद्यालय जाने को मजबूर हो रहे है। वर्तमान समय में सरकार स्वच्छता अभियान के अलवा दस्तक अभियान भी चला रही है।
जिससे साफ-सफाई के अलावा गांवों में दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। मगर इस गांव का नजारा कुछ और ही नजर आ रहा है। गांव की अधिकांश नालियां गंदगी से भर गई हैं। उसमें गिरने वाला घरों का पानी सड़क पर ही फैल रहा है।
गांव के लोगों का आना-जाना भी इसी सड़क से होता है लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि गंदा पानी सड़क पर फैलने से काफी परेशानी हो रही है। घर से जूता-चप्पल पहन कर आते है लेकिन पानी मिलने पर उसे निकालना पड़ता है।