गत दिवस CBI ने विजय शंकर सिंह, LDC, कार्यालय, क्षेत्रीय आयुक्त EPFO, कुमाऊं क्षेत्र, हलद्वानी को शिकायतकर्ता के पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां को EPF पेंशन देने के लिए शिकायतकर्ता से 1500 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे LD SPL जज देहरादून की अदालत में पेश किया जाएगा।