Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

दिवाली से पहले एसएसपी देहरादून की सूचना पर सेक्स रैकेट का निकला दीवाला

Before Diwali, sex racket went bankrupt on the information of SSP Dehradun.

Listen to this article

*देहरादून में अनैतिक कार्य को पनपने से पहले हो गई कार्रवाई*

*होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश*

देह व्यापार के धंधे में लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ,SOG व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

मौके से विभिन्न राज्यों की 04 पीड़िताओं को किया गया रेस्क्यू, नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर होटल में कराया जाना था देह व्यापार का कार्य

मुख्य अभियुक्त द्वारा वेबसाइट बनाकर फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से किया जाता था संपर्क

मुख्य अभियुक्त पूर्व मैं भी देह व्यापार के अपराध में नोएडा से दो बार गया है जेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत किया गया है अभियोग पंजीकृत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एसएसपी द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, गठित टीम द्वारा दिनांक 22.10.2024 को दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित होटल नेगी पैलेस पर आकस्मिक चेकिंग करते हुए देह व्यापार के कार्य मैं संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व होटल से विभिन्न राज्यों हरियाणा उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल त्रिपुरा की 04 महिला पीड़िताओं को बरामद किया गया अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

मौके पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर मुख्य अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नोएडा में देह व्यापार के अपराध में दो बार पूर्व जेल जा चुका है व विभिन्न राज्यों की महिलाओं को नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां होटल में लाया है व देह व्यापार हेतु वेबसाइट पर फोन व मोबाइल के माध्यमों से ग्राहकों को संपर्क कर देह व्यापार का कार्य करता है अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर नैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6,7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, पीड़ित महिलाओं को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1..संजू शाही पुत्र दल बहादुर शाही

निवासी गांव दैलेख नौलापुर थाना बुरी गांव जिला बदरिया नेपाल.

(मुख्य आरोपी)

2..आकाश गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी तबीला नर्सिंग होम बड़ी सब्जी मंडी धौलपुर राजस्थान (ब्रोकर)

3.. मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इदरीश

निवासी गांव बसंतगंज पोस्ट बेवली बेवली रायबरेली उत्तर प्रदेश

*वांछित*

1. दीपक पुत्र राजवीर सिंह निवासी अशोक नगर नई दिल्ली । (होटल मालिक)

2. शोएब निवासी मेहुवाला थाना पटेलनगर देहरादून। (ब्रोकर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button