देहरादून
मंगलवार सुबह पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह ने थानाध्यक्ष बसन्त विहार समेत जनपद के 26 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।
जिसमें बसन्त विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैंट बनाया गया है,उनके स्थान पर प्रदीप रावत को थानाध्यक्ष बसन्त विहार बनाया गया।
योगेश दत्त को कोतवाली पटेलनगर,मनमोहन सिंह कोतवाली नगर, विनोद राणा कोतवाली डालनवाला, प्रमोद नेगी कोतवाली मसूरी,शिशुपाल राणा को कोतवाली डोईवाला, विकास रावत को थाना सहसपुर,सुमेर सिंह को थाना नेहरूकॉलोनी,विजेंद्र कुमाई को राजपुर,ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर ऋषिकेश,निखिलेश बिष्ट को चौकी प्रभारी एम्स ऋषिकेश, महिला उपनिरीक्षक किरन डोभाल को कोतवाली डालनवाला, अपर उपनिरीक्षक गोपाल रावत को चौकी प्रभारी दून हॉस्पिटल, उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को एसआईएस शाखा पुलिस लाइन, देवेंद्र पंवार को कोतवाली नगर, कैलाश गौड़ को कोतवाली नगर, रामचंद्र पारसोला को रायवाला, जावेद हसन को सहसपुर, अजय प्रकाश भट्ट को कोतवाली मसूरी, अशोक कुमार को बसन्त विहार,विपिन खंडूरी को डोईवाला,राजेन्द्र पंवार को विकासनगर, महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान को थाना त्यूणी,टीना रावत को चकराता, अपर उपनिरीक्षक बालकृष्ण देवली को थाना सेलाकुई भेजा गया।