उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहा। हालांकि आसमान में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी भारी से भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 26 जुलाई को देहरादून जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी हो गए हैं।