Breakingउत्तराखंडगढ़वालदेहरादून
Trending

देहरादून मे शराब पीकर वाहन चला रहे लोग पैदल पहुंचे घर ! एसएसपी सख़्त ll

SSP's powerful checking round in Dehradun, 14 vehicles seized at night

Listen to this article

देहरादून : एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशो पर जनपद देहरादून के सभी थाना क्षेत्रो में नाको/ बैरियरो पर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन रात्रि चैकिंग । 

रात्रि चैकिंग के दौरान एल्कोमीटर चेकिंग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालको को मौके से गिरफ्तार कर 14 वाहनो को एम0वी0 एक्ट में किया गया सीज।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सभी बैरियर/नाका प्वाइंट पर एल्को मीटर के साथ लगातार प्रभावी चैकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 21-11-23 की रात्रि में स्थानीय पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न बैरियरो /नाको पर एल्को मीटर के साथ की गई चैकिंग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालको को मौके से गिरफ्तार कर सभी 14 वाहनो को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button