राजधानी देहरादून में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की जिम्मेदारी संभाल रहे रामजी शरण शर्मा को आचार संहिता के बीच उनके पद से हटाया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उन्हें उनकी जिम्मेदारी से हटाया गया है। दरअसल, रामजी शरण शर्मा पर काम में हीला हवाली करने की शिकायतें निर्वाचन को दी गई थी। इसी शिकायत के आधार पर उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बीच फौरन हटाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के एक दिन बाद ही देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने भी उन्हें फौरन उनके पद से कार्य मुक्त करने के आदेश जारी कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई है जब प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लगी हुई है। एडीएम को अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखंड शासन के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।