Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेहरादून
Trending

रानी पोखरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे ₹5000 के इनामी को किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून*

*रानी पोखरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे ₹5000 के इनामी को किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान मे चोरी की घटना को दिया था अंजाम*

*पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर फरार/ईनामी अभियुक्त को पुलिस ने जिला शाहजहांपुर से किया गिरफ्तार*

*थाना रानीपोखरी*

दिनांक 06/07/2024 को वादी श्री सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी ने थाने पर सूचना दी कि अज्ञात चोरो ने उनकी दोनाली चौक स्थित सुनार की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सोने चांदी की ज्वैलरी व कुछ नगदी चोरी कर ली है। सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा संबंधित दुकान स्वामी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। घटना के सम्बन्ध में दुकान स्वामी सोनू रस्तोगी द्वारा थाना रानीपोखरी पर दी गयी तहरीर पर एफ0आई0आर0 नं0 39/24, धारा 305 ए/341(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एस0ओ0जी0 देहात की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक किया गया तो चार व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर अन्दर से सामान चोरी करते दिखाई दिये। घटनास्थल व आसपास के कैमरों से प्राप्त अभियुक्तों की फोटो व फुटेज को सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य थानों व जनपदों की पुलिस को पहचान के लिये भेजा गया। साथ ही मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई।
पूर्व मे दिनांक 05/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने पर चारों व्यक्तियो मे से 02 अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से भाग गये थे, जिनमे से 02 अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, *दिनांक 25-09-24 को उक्त घटना में 5000/- रुपए के वांछित/ईनामी अभियुक्त चपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया*।

*नाम पता गिरफ्तार ईनामीअभियुक्त :-*

1- चपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी ईशापुर, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश

*बरादमगी -*
1- 3200 रूपये नगद ।

*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 178/2023 धारा 307/399/402/120B IPC & 3/25 A. Act थाना शंकरगढ इलाहाबाद

*पुलिस टीम -*
1-SO विकेन्द्र चौधरी (Ps रानीपोखरी)
1- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण,
2- उ0नि0 विक्रम नेगी,
3- का0 मनोज सुन्दरियाल,

*एस0ओ0जी0*
1- नि० शंकर सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी
2- का01185 नवनीत
3- का0 1716 सोनी कुमार
4- का0 823 मनोज कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button