BlogBreakingउत्तराखंडकुमाऊँगढ़वालमनोरंजनस्पोर्ट्स
Trending

अनुसंधान एंव नियोजन खंड ने किया क्रिकेट मैच का आयोजन , खिलाड़ियों में दिखा काफ़ी जोश , ये टीम रही विजेता , इन दो खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ़ द सीरीज और मैन ऑफ़ द मैच

Research planning section people played cricket match

Listen to this article

देहरादून

जहां एक तरफ़ देश में वर्ल्ड कप 2023 के मैच चल रहे और जिसको लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है कोहली और रोहित की बल्लेबाज़ी ने सभी को क्रिकेट देखने और खेलने पर मजबूर कर दिया है।

इसी को देखते हुए अनुसंधान एंव नियोजन खंड की ओर से शनिवार को अश्मित क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में निजी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें ऑफिस के सभी अधिकारिगण शामिल हुए।

दायें आशुतोष सेमवाल मैन ऑफ़ द सीरिज़

मैच में दो टीम A और B की टक्कर हुई।टीम A के कप्तान दीपक जोशी और टीम B के राजेश लांबा कप्तान रहे ।करीब 20 ओवर का मैच रखा गया था।
टीम B ने टॉस जीतकर बैटिंग का फ़ैसला लिया। टीम B ने लगभग सभी विकेट गंवाकर 161 रन का लक्ष्य दिया।टीम B से भूपेन्द्र सिंह असवाल , सत्येंद्र सिंह चौहान ने पारी की शुरुआत की और ज़बरदस्त पारी खेली, टीम से वन डाउन आकर विजय बाम और मोईन ख़ान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन टीम A के गेंदबाज़ देवेश नेगी और दीपक नौटियाल ने अपनी धकड़ गेंदबाज़ी से विकेट चटकाए।

शुरू से अंत तक खेल के दौरान कई रोमांचक क्षण भी आये। दोनों टीमें अपने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। मैच के दौरान पूरी तरह खेल भावना झलकती रही।

मैन ऑफ़ द सिरीज़ रहे आशुतोष सेमवाल , और मैन ऑफ़ द। मैच रहे विजय बाम दोनों धाकड़ खिलाड़ियों को सीनियर प्लेयर राजेश लांबा ने ट्रॉफ़ी देकर किया सम्मानित।

टीम A के खिलाड़ी

जवाब में उतरी टीम A से जीत कि ओर बल्लेबाज़ी करने आए आर एस बड़ोनी और दीपक नौटियाल दोनों ओपनर्स ने पारी की अच्छी शुरुआत की और मैच को सम्भाले रखा लेकिन टीम B की अच्छी गेंदबाज़ी के सामने टीम ने हाथ खड़े कर दिए और टीम के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर जाने को मजबूर कर दिया। और टीम B ने 25 रन से दीपक जोशी की टीम को हराकर ट्रॉफ़ी को अपने नाम किया ।

कप्तान राजेश लंबा की अच्छी कप्तानी से टीम के अंदर जो जोश और उत्साह देखने को मिला वो बहुत रोमांचक रहा और टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफ़ी अपने नाम की।

टीम A के खिलाड़ी दीपक जोशी (कप्तान), आर एस बड़ौनी , दीपक नौटियाल , आशुतोष सेमवाल , देवेश नेगी, नीरज तोपाल , अवनीश भटनागर , विकास सकलानी , अंबिका चौहान , पिंकी राणा , एम एस बोरा।

विजेता टीम B के खिलाड़ी

टीम B के खिलाड़ी राजेश कुमार लांबा(कप्तान) ,बी एस असवाल ,सत्येंद्र चौहान,मृत्युंजय कुमार ,कन्हैया लाल, किशन सिंह, मोईन ख़ान ,विजय बाम , प्रवीन सिंह ,रेखा भंडारी , जसपाल सिंह ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button