
देहरादून
उत्तराखंड शासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को नया और अनुभवी नेतृत्व सौंपते हुए डॉ. आशुतोष सयाना को नियमित प्राचार्य नियुक्त किया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
डॉ. सयाना की नियुक्ति से गढ़वाल क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज को मजबूत शैक्षणिक और प्रशासनिक दिशा मिलने की उम्मीद है। वह लंबे समय से चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान देते रहे हैं।
प्रशासनिक अनुभव और उपलब्धियां
डॉ. आशुतोष सयाना इससे पहले 2015 से अब तक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में निदेशक और 2019 से 2024 तक दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के प्राचार्य के पद पर कार्य कर चुके हैं।
जनरल सर्जरी, ट्रॉमा केयर और मिनिमल एक्सेस सर्जरी के विशेषज्ञ माने जाने वाले डॉ. सयाना ने चिकित्सा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और प्रोफेशनल ट्रेनिंग को मजबूत करने में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
पूर्व प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत के रिटायरमेंट के बाद से डॉ. सयाना अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। अब शासन द्वारा उन्हें स्थायी जिम्मेदारी मिलने से कॉलेज को स्थिर और दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त हुआ है।
शैक्षणिक सफर
एमबीबीएस (1994): जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर
एमएस जनरल सर्जरी (1999): केजीएमसी, लखनऊ
अनुभव: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक की भूमिका, एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक।
दिल्ली के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों में सेवाएं।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में शोधपत्र और प्रकाशन।
विभिन्न मेडिकल परिषदों में सक्रिय योगदान।
डॉ. सयाना का विज़न
नियुक्ति के बाद डॉ. सयाना ने कहा—
“मुझे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का स्थायी प्राचार्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और शासन का आभार है। मेरा संकल्प है कि गढ़वाल की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शामिल किया जाए।”


