Breakingदेश-विदेशस्पोर्ट्स
Trending

ओमान के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 10वें नंबर पर खेली T20I के इतिहास की सबसे बड़ी पारी; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Oman's player blew the whistle, played the biggest innings in the history of T20I at number 10; became a world record

Listen to this article

ओमान के शकील अहमद ने नंबर-10 पर 45 रनों की पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह T20I में इस नंबर पर खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

नीदरलैंड्स ने ओमान को तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 29 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने ऐसी पारी खेली की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है नंबर 10 के पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का। अभी तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अकील होसेन के नाम था, मगर इस मैच में ओमान के शकील अहमद इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगाए थे। सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड ने इस दौरान 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ तेजा निदामनुरू (36) ही 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे।

इस स्कोर का पीछा करते हुए ओमान की बेहद घटिया शुरुआत हुई थी, टीम ने महज 25 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, वहीं 50 रन से पहले-पहले 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

उ स समय ऐसा लग रहा था कि टीम 60-70 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

मगर तब नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए शकील अहमद ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल ना सिर्फ अपनी टीम की लाज बचाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। T20I में नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी पारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button