Breakingउत्तराखंडकुमाऊँक्राइमगढ़वालदेश-विदेशदेहरादूनवीडियो
Trending

उत्तराखंड में साइबर हमले को लेकर SIT गठित, प्रेस कांफ्रेंस में IG लॉ एंड ऑर्डर ने रखीं ये बातें

Listen to this article

उत्तराखंड में हुए साइबर हमले को लेकर आईजी क़ानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे ने पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए डीएसपी साइबर की अगुआई में एसआइटी का गठान किया गया है।

साइबर हमला है या ख़ुद से कोई वायरस आया है इसकी जांच की जा रही है। अभी तक कोई नुक़सान नहीं हुआ है। जहां तक फिरौती की मांग है तो उन्होंने रक़म खोली नहीं है। सारा डेटा सेफ है। सभी एप्लीकेशन चल रही है।

उन्होंने बताया कि सभी मिशन को कई बार स्कैन किया गया है। 1400 मिशन चल रहे हैं। केवल सीसीटीएनएस पर हमला नहीं था। सीसीटीएनएस ने सबसे पहले मामला पकड़ा था। क्योंकि उस दिन छुट्टी की वजह से सभी कार्यालयों में काम बंद थे। जबकि सीसीटीएनएस पर काम हो रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button