
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए दून पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 990 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और टेबलेट बरामद किए।
थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस टीम ने आशारोड़ी चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 750 Alprazolam टेबलेट्स और 240 Spasmed (Acetaminophen, Tramadol HCI एवं Dicyclomine HCI) कैप्सूल बरामद हुए। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UK07HC8495) भी पुलिस ने कब्जे में ले ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
1. आसिफ (33 वर्ष), निवासी सहारनपुर (उप्र), हाल निवासी बड़ा भारुवाला, क्लेमेंटटाउन।
2. शादाब आलम (21 वर्ष), निवासी बड़ा भारुवाला, क्लेमेंटटाउन।
पूछताछ में खुलासा
दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी हैं और पिछले कई सालों से छुटमलपुर निवासी फरमान नामक व्यक्ति से कैप्सूल व टेबलेट खरीदकर देहरादून में मजदूरों और ई-रिक्शा चालकों को सप्लाई करते हैं। इस काम से उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी कई बार फरमान से नशीले पदार्थ खरीद चुके हैं।
पंजीकृत मुकदमा
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना क्लेमेंटटाउन में मु.अ.सं. 72/2025, धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम
• मोहन सिंह, थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन
• उप निरीक्षक अमित कुमार, चौकी प्रभारी आशारोड़ी
• हेड कांस्टेबल ललित सैनी
• कांस्टेबल कैलाश पंवार
• कांस्टेबल प्रमोद चन्द
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाती रहेगी।


