देहरादून
*एसएसपी ने ली क्राइम डिटेक्शन किट की क्लास।*
*क्राइम सीन से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित करने की दक्षता को परखा।*
*नियमित रूप से पुलिस कर्मियों को क्राइम डिटेक्शन किट, वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास एवं शस्त्रों की साफ – सफाई करवाने के दिये निर्देश।*
*थाना रानीपोखरी के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून ने दिये निर्देश।*
*नये कानूनों में उल्लेखित सभी अभिलेखों/रजिस्टरों सहित थाने में मौजूद अन्य अभिलेखों का किया निरीक्षण। अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यवधिक करने के दिये निर्देश।*
*हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/ईनामी अपराधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी तथा वांछित/ईनामी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दिये निर्देश।*
*मालखाने के निरीक्षण के दौरान लंबित मालों की ली जानकारी, लम्बित मालों के त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश।*
*विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश।*
*थाना परिसर में कर्मचारियों की बैरिकों/आवासीय परिसर/मैस आदि का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में ली जानकारी, त्वरित निस्तारण के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को दिये निर्देश।*
*पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने हेतु थाने में मौजूद समस्त स्टॉफ के साथ मैस में किया भोजन।*
आज दिनाँक: 01-10-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी का निरीक्षण किया गया।
👉 निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों, सत्यापन आदि के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये।
👉 भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा थाने में मौजूद क्राइम डिटेक्शन किट के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए क्राइम सीन से साक्ष्यों को संकलित करने की दक्षता को परखा गया, साथ ही किसी भी घटना के घटित होने पर घटना से जुडे महत्वपूर्ण साक्ष्यों को समय से संकलित करने के निर्देश दिये गये। क्राइम डिटेक्शन किट के माध्यम से फिंगर प्रिंट का सही प्रकार से सकंलन करने पर उ०नि० विक्रम सिंह को एसएसपी देहरादून द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
👉 थाना परिसर के भ्रमण के दौरान कर्मचारियों के बैरिकों तथा भोजनालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा बैरिकों तथा भोजनालय के रख-रखाव तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कर्मचारियों के लिए मेस में भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटि की रखने के लिए थानाध्यक्ष रानीपोखरी को निर्देशित किया गया।
👉 थाने में सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा
नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की नई हिस्ट्रीशीट खोलते हुए उनकी नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिये गये, साथ ही ईनामी/वांछित अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए वर्तमान में प्रचलित अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 थानों पर उपलब्ध असलहों, दंगा नियत्रण उपकरणो तथा आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को नियमित रूप से थानो में मौजूद शस्त्रों की साफ-सफाई करवाने तथा अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी हैण्डलिंग का अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।
👉 मालखनो के निरीक्षण के दौरान वहाँ रखे मालों व सरकारी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही लम्बित माल मुकदमाती तथा लावारिस मालों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा एमवी एक्ट व लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।
👉 निरीक्षण के उपरान्त एसएसपी देहरादून द्वारा थानो में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें अपराध नियंत्रण/रोकथाम, विवेचना/शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा मां0 न्यायालय से प्राप्त होने वाले पत्रों के शीघ्र व समयबद्ध विधिक निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा उनके साथ मैस में भोजन ग्रहण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।