
देहरादून
राजधानी देहरादून में नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाया है। शहरवासियों को स्वच्छ, आधुनिक और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में नगर निगम देहरादून ने वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीनों को अपने बेड़े में शामिल किया है। यह पहल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस मशीन
नई रोड स्वीपिंग मशीनें पूरी तरह स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिनका उपयोग फिलहाल देश के केवल चुनिंदा बड़े शहरों में ही किया जा रहा है। अब देहरादून भी इस सूची में शामिल हो गया है। इन मशीनों की खासियत यह है कि ये सड़क पर जमी धूल, कचरा और प्रदूषणकारी तत्वों को वैक्यूम तकनीक से खींचकर सड़कों को साफ करती हैं। इससे न सिर्फ शहर की सड़कें चमकेंगी बल्कि हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
नागरिकों को मिलेगा स्वच्छ वातावरण
इन मशीनों के प्रयोग से सड़क किनारे उड़ने वाली धूलकणों पर नियंत्रण होगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ हवा मिलेगी और प्रदूषण का स्तर कम होगा। खासतौर पर दमा और श्वसन संबंधी रोगियों के लिए यह मशीनें राहत लेकर आएंगी।

मेयर और नगर आयुक्त का विज़न
इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि—
“यह कदम देहरादून को आधुनिक और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हमारी प्राथमिकता है कि शहर की जनता को साफ-सुथरा वातावरण और बेहतर वायु गुणवत्ता मिले।”
वहीं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि—
“वैक्यूम बेस्ड मशीनों से न सिर्फ सड़कों की सफाई अधिक प्रभावी होगी बल्कि यह मशीनें समय और संसाधनों की भी बचत करेंगी। आने वाले समय में निगम और भी आधुनिक उपकरणों को शामिल करने पर विचार कर रहा है।”
स्वच्छता में बड़ा बदलाव
देहरादून पहले से ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी पहचान बना रहा है। अब इन नई मशीनों के शामिल होने से नगर निगम की क्षमता और बढ़ेगी। यह पहल शहर को ग्रीन और क्लीन देहरादून के लक्ष्य की ओर ले जाने वाला अहम कदम है।


