
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने रविवार देर रात को जिले में कार्यरत निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह स्थानांतरण पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख अंकित नए स्थानों पर भेजा गया है। तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने नए कार्यस्थल पर समयबद्ध रूप से कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में तत्पर रहें।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार लाने और फील्ड में बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।




